Top News

Karnataka:लड़की से बात करने पर दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने छात्र को लाठी से पीटा, जांच में जुटी पुलिस – Karnataka: Right-wing Activists Thrash Student With Sticks And Wires For Talking To Girl

Karnataka: Right-wing activists thrash student with sticks and wires for talking to girl

Moral Policing
– फोटो : Social Media

विस्तार

नैतिक नीति के एक मामले में कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर में एक लड़की से बात करने पर दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के समूह ने एक छात्र पर हमला किया। 

पीयू प्रथम वर्ष के छात्र के साथ कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर मारपीट की। घटना के बाद घायल छात्र को पुत्तूर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

छात्र ने बताया कि यह घटना मंगलवार की है जब वह अपनी सहपाथी से मिलने गया था और फिर दोनों पार्लर से फ्रूट जूस पी रहे थे, तभी अचानक से कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों को उन्होंने बताया कि वे केवल दोस्त है इसके बावजूद उन लोगों ने छात्र को लाठी और तार से पिटाई कर दी।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button