World Boxing:विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में आशीष, ईरान के बॉक्सर को हराया – Ashish Defeated Iran’s Boxer In The Pre-quarterfinals Of The World Boxing Championship
आशीष चौधरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
टोक्यो ओलंपियन आशीष चौधरी ने मंगलवार को यहां 80 किलोग्राम भार वर्ग में ईरान के मेसाम घेशलाघी को पराजित करके विश्व पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। आशीष ने पूर्व एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता मेसाम पर 4-1 से जीत दर्ज की।
हिमाचल प्रदेश के 28 वर्षीय आशीष ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए पहले दौर में अपना दबदबा बनाया। 2019 एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता आशीष ने बेहतर तकनीकी दक्षता के आधार पर ईरान के मुक्केबाज को पछाड़ा।
प्री-क्वार्टर फाइनल में आशीष का सामना दो बार के ओलंपिक चैंपियन क्यूबा के आर्लेन लोपेज की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। इस बीच, पदार्पण कर रहे हर्ष चौधरी 86 किलोग्राम भार वर्ग में ऑस्ट्रेलिया के बिली मैकएलिस्टर के खिलाफ 0-5 के सर्वसम्मत फैसले से हार के साथ चैंपियनशिप से बाहर हो गए।