मैं हूं ना, चुरा लिया है तुमने, वादा, शादी नंबर 1 जैसी तमाम बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता जायद खान लंबे वक्त तक फिल्मी दुनिया से दूर रहे। बता दें कि फिल्म ‘मैं हूं ना’ में शाहरुख खान के छोटे भाई का रोल अदा कर मशहूर हुए जायद खान वर्ष 2015 से फिल्मों से दूर हैं। हालांकि, एक बार फिर वह इंडस्ट्री में कमबैक कर रहे हैं। हाल ही में जायद खान ने अपनी जिंदगी के मुश्किल वक्त का खुलासा किया है। साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने अपना ख्याल रखना तक छोड़ दिया था।
जायद खान ने फिल्मी दुनिया से दूर होने के बाद अपनी केयर करनी ही छोड़ दी थी, जिसका असर उनके शरीर पर दिखने लगा। जायद खान के व्यवहार में आए इस बदलाव की वजह थी, उन्हें मिले तमाम रिजेक्शन। हाल ही में खुद एक्टर ने ऐसा कहा है। जायद खान के मुताबिक जब उनके दोस्त ने हाल ही में उन्हें एक फिल्म का ऑफर दिया तो वह बैंगन की तरह दिख रहे थे।