Lionel Messi:पत्नी के साथ घूमने गए मेसी और Psg से हो गए सस्पेंड! जानें क्लब-फुटबॉलर के बीच क्यों हुआ विवाद – Psg Suspend Lionel Messi With Immediate Effect Over Unauthorised Saudi Arabia Trip With Wife Antonella
सऊदी अरब ट्रिप पर मेसी और उनका परिवार
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी और उनके क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्लब ने अर्जेंटीना के इस स्टार को दो हफ्तों के लिए सस्पेंड कर दिया है। उन पर बिना इजाजत सऊदी अरब की ट्रिप करने का आरोप है। जब तक निलंबन रहेगा, मेसी को ट्रेनिंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा न ही वह खेल पाएंगे और उन्हें इस दौरान की सैलरी भी नहीं दी जाएगी। मेसी का इस सीजन पीएसजी के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी समाप्त हो रहा है। ऐसे में इस सस्पेंशन ने उन कयासों को हवा दिया है कि मेसी पीएसजी को छोड़ सकते हैं। मेसी के साथ उनकी पत्नी एंटोनेला और बच्चे भी सऊदी अरब की ट्रिप पर हैं।