Entertainment

Anil Kapoor:’पीएस 2′ देखकर अनिल कपूर ने बांधे पूरी टीम के तारीफों के पुल, अभिनेता विक्रम ने दिया यह जवाब – Anil Kapoor Praises Ponniyin Selvan Part 2 Vikram Said You Easily Made My Month

पोन्नियिन सेलवन पार्ट-2 इन दिनों धमाल मचा रही है। फैंस के साथ सेलेब्स को भी यह फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही है। अब तक कई कलाकार मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म की सराहना कर  चुके हैं। इस लिस्ट में अब अनिल कपूर का नाम भी जुड़ गया है। 

Guneet Monga: ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा ने की ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली की तारीफ, इसलिए जताया आभार

 





उन्होंने पोस्ट किया, “मणिरत्नम की PS2 देखना एक उत्साहजनक अनुभव था। मनोरंजक नाटक, करामाती संगीत ने मुझे शुरू से ही बांधे रखा। चियान ने फिल्म शानदार काम किया है।  ऐश्वर्या राय बच्चन एक कठिन भूमिका में ब्रिलियंट लगीं।” इसके आगे उन्होंने फिल्म के संगीत, सिनेमैटोग्राफी और कॉस्ट्यूम की भी जमकर तारीफ की। ट्वीट में उन्होंने भारतीय सिनेमा को असली रत्न देने के लिए मणिरत्नम और पूरी टीम को बधाई भी दी।

 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button