Entertainment
Aditi Rao Hydari:बॉलीवुड में अपने सफर पर अदिति ने किया खुलासा, बोलीं- नहीं करूंगी ‘संघर्ष’ शब्द का इस्तेमाल – Aditi Rao Hydari Opens Up On Her Journey In Bollywood Actress Reveals Why She Does Not Like The Word Struggle
अदिति राव हैदरी
– फोटो : Instagram/aditiraohydari
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की गिनती इंडस्ट्री की दमदार एक्ट्रेसस में होती है। उन्होंने साल 2007 में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तमिल पीरियड ड्रामा फिल्म ‘श्रृंगारम’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ‘ये साली जिंदगी’, ‘वजीर’ और ‘अजीब दास्तान’ जैसी हिट फिल्में की। हालांकि, एक्ट्रेस ने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। अदिति ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने फिल्मी करियर को लेकर बात की है।