Vhp:बजरंग दल से पीएफआई की तुलना पर भड़की विहिप, कहा- कांग्रेस की मंशा सामने आई – Vhp Furious Over Comparison Of Pfi With Bajrang Dal, Said- Congress Intention Shown
Dr. Surendra Jain
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
कांग्रेस ने अपने कर्नाटक चुनाव घोषणा पत्र में हिंदूवादी संगठन बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है। कांग्रेस की इस घोषणा का विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कड़ा विरोध किया है। संगठन ने कहा है कि एक राष्ट्रविरोधी संगठन पीएफआई से बजरंग दल की तुलना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसे लेकर संगठन ने कांग्रेस की मंशा पर प्रश्न उठाए हैं।
विहिप के शीर्ष नेता डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा है कि कांग्रेस ने एक राष्ट्रभक्त संगठन बजरंग दल की तुलना राष्ट्रविरोधी संगठनों से कर अपनी मानसिकता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां पीएफआई के लोगों ने सर तन से जुदा वाला काम किया है, वहां-वहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसका विरोध किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इसके पहले सिमी पर भी प्रतिबंध लगाने का विरोध किया था।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस कोशिश को देश की जनता स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कहकर कांग्रेस ने अपने इरादों का खुलासा कर दिया है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल इसे एक चुनौती की तरह से लेगा और इसका समुचित जवाब देगा।