Entertainment
Sumbul Touqeer-fahmaan:सुंबुल तौकीर खान ने फहमान संग अपने रिश्ते का किया खुलासा, जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस – Sumbul Touqeer Khan Clarified On His Relationship With Imlie Co Star Fahmaan Khan Said We Hardly Even Meet
सुंबुल तौकीर-फहमान खान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
‘बिग बॉस 16’ की कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं, जिसकी वजह है अभिनेता फहमान खान के साथ उनकी नजदीकियां। दरअसल, टीवी शो ‘इमली’ में सुंबुल और फहमान खान की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई थी। शो के बाद भी दोनों बॉन्डिंग देख फैंस यह कयास लगाने लगे कि वह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब अभिनेत्री ने अभिनेता के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की।