Sports
Wrestlers Protest:बृजभूषण बोले- पहलवानों के विरोध में टुकड़-टुकड़े गैंग शामिल, शाहीन बाग की तरह बढ़ रहा मामला – Wrestlers Protest: Brij Bhushan Singh Said – Tukde Tukde Gang Involved In Protest, Expanding Like Shaheen Bagh
जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन और बृजभूषण शरण सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को आरोप लगाया कि पहलवानों का विरोध शाहीन बाग मामले की तरह बढ़ रहा है और विरोध करने का लक्ष्य वह नहीं बल्कि भाजपा बनती जा रही है है। बृजभूषण शरण सिंह ने पूछा कि पहलवानों की मांग पर एफआईआर (FIR) दर्ज होने के बावजूद जंतर-मंतर पर विरोध समाप्त क्यों नहीं हुआ? साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस प्रदर्शन की फंडिंग की जा रही है। पर्दे के पीछे से प्रदर्शनकारियों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा रही है।