Sports

Orleans Masters Badminton:प्रियांशु ने निशिमोतो को हरा क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, मिथुन मंजूनाथ हारे – Orleans Masters Badminton: Priyanshu Beats Nishimoto To Enter Quarterfinals, Mithun Manjunath Loses

Orleans Masters Badminton: Priyanshu beats Nishimoto to enter quarterfinals, Mithun Manjunath loses

प्रियांशू रजावत
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारत के दूसरे पंक्ति के बैडमिंटन खिलाडिय़ों ने भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है। विश्व वरीयता क्रम में 58 नंबर के शटलर प्रियांशु राजावत ने ओरलिआंस मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में सर्वोच्च वरीयता प्राप्त जापान के केंटा निशिमोतो को सीधे गेमों में 21-8, 21-16 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। विश्व नंबर 12 निशिमोतो बीते सप्ताह ही मैड्रिड मास्टर्स का खिताब जीतकर आए हैं।

पहली बार विश्व नंबर 12 को हराया

प्रियांशु की विश्व स्तर पर 15 नंबर से ऊपर के वरीयता वाले शटलर पर यह पहली जीत है। प्रियांशु थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी थे। उनकी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि बीते वर्ष ओडिशा ओपन सुपर 100 के फाइनल में पहुंचना है, जहां उन्हें हमवतन किरन जॉर्ज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन मैड्रिड और यहां पहले दौर के मुकाबलों में प्रियांशु ने किरन जॉर्ज को हराया। 21 वर्षीय राजावत ने मुकाबले की शुरुआत बेहद आक्रामक अंदाज में करते हुए 10-0 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद निशिमोती वापसी नहीं कर पाए। सिर्फ 8 अंक जुटाकर वह गेम 21-8 से हार गए।

अब चीनी ताईपे के यू जेन से भिड़ेंगे

दूसरे गेम में निशिमोतो ने वापसी की और 6-2 की बढ़त बनाई, लेकिन प्रियांशु ने जबरदस्त संघर्ष क्षमता का परिचय देते हुए 10-10 की बराबरी हासिल कर ली। गेम ब्रेक पर निशिमोतो 11-10 की बढ़त पर थे, लेकिन ब्रेक के बाद प्रियांशु उन पर टूट पड़े और उन्होंने 16-11 की बढ़त बना ली। इसके बाद उन्होंने यह गेम 21-16 से जीतकर मैच को अपनी झोली में डाल लिया। प्रियांशु क्वार्टर फाइनल में चीनी ताईपे के ची यू जेन से भिड़ेंगे। यू जेन ने मिथुन मंजूनाथ को 21-15, 21-19 से पराजित किया। मिश्रित युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में मलयेशिया के चेन तांग जी और तोह ई वेई ने भारत के साई प्रतीक और तनीषा क्रास्टो को कड़े मुकाबले में 21-23, 21-17, 23-21 से पराजित किया। वहीं जापान की नात्सुकी निदाइरा ने तान्या हेमंत को 21-8, 21-17 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button