Top News

Ssc Paper Leak:तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष संजय को मिली जमानत; पार्टी विधायक एटला राजेंद्र भी फंसे, नोटिस जारी – Telangana Ssc Paper Leak Bandi Sanjay Gets Bail Notice To Eatala Rajender Raja Singh Detained News Updates

Telangana SSC paper leak Bandi Sanjay gets bail notice to Eatala Rajender Raja Singh detained news updates

बंडी संजय कुमार
– फोटो : Twitter

विस्तार

दसवीं कक्षा के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को जमानत मिल गई है। अभियोजन पक्ष और भाजपा के वकील के बीच चली सात घंटे की बहस के बाद हनुमाकोंडा मजिस्ट्रेट ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय को जमानत दे दी है।

मजिस्ट्रेट ने दो जमानती और 20 हजार रुपये जमा करने की शर्त पर जमानत दी है। उन्हें गवाह पर दवाब न बनाने और जांच में सहयोग करने के लिए भी कहा गया है। इसके अलावा बिना कोर्ट की इजाजत के भी बंडी संजय देश नहीं छोड़ सकेंगे।  

संजय कुमार को भेजा गया था जेल

एसएससी पेपर लीक मामले में बुधवार को बंडी संजय कुमार समेत तीन अन्य को 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। पुलिस ने संजय को बुधवार देर रात उनके करीमनगर स्थित आवास से हिरासत में लिया था। भाजपा के महासचिव ने उनकी हिरासत को पूरी तरह से अलोकतांत्रिक और पूरे प्रकरण में स्पष्ट साजिश का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा, पुलिस ने अभी तक आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की है कि उन्हें किस आधार पर हिरासत में लिया गया है। भाजपा ने उन्हें हिरासत में लिए जाने के बाद प्रदेश भर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button