Top News

Fire Incidents:पुणे में आग की चपेट में कई दुकानें, दो झुलसे; दमन में वाहन निर्माण कंपनी में भी आग का तांडव – Fire Broke Out In A Vehicle Manufacturing Company, In The Hathiyawal Area Of Daman

fire broke out in a vehicle manufacturing company, in the Hathiyawal area of Daman

दमन में वाहन निर्माण कंपनी में लगी आग
– फोटो : ANI

विस्तार

महाराष्ट्र के पुणे और दमन के हथियावल इलाके में रविवार देर रात भीषण आग लगने की घटनाएं सामने आईं। जहां पुणे-सतारा रोड पर डीमार्ट के करीब कई दुकानें आग की चपेट में आकर तबाह हो गईं, तो वहीं दमन में एक वाहन निर्माण कंपनी रावलवासिया यार्न डाइंग प्राइवेट लिमिटेड में आग लग गई। पुणे की घटना में दो लोग बुरी तरह झुलसने से घायल हो गए। वहीं, दमन में आग पर काबू पाने के लिए दमकल की करीब 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

 

दूसरी तरफ दादरा और नगर हवेली आपातकालीन सेवाएं में में सहायक निदेशक ए के वाला ने जानकारी देते हुए कहा कि हमें रात 11:50 बजे रावलवासिया यार्न डाइंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आग लगने की सूचना मिली। हम यहां आए और देखा कि एक पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में है। सभी पड़ोसी अग्निशमन एजेंसियां यहां हैं।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button