Amitabh Bachchan:अमिताभ बच्चन ने जोहरा सहगल को किया याद, पोस्ट साझा कर कह दी यह बड़ी बात – Amitabh Bachchan Remembers Zohra Sehgal Said Her An Incredible Grand Young Lady
अमिताभ बच्चन, जोहरा सहगल
– फोटो : सोशल मीडिया
जोहरा सहगल हिंदी सिनेमा की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। उनका जन्म 27 अप्रैल, 1912 को हुआ था। वह उन एक्ट्रेस में से एक थीं, जो भारतीय सिनेमा की शुरुआती दिनों से जुड़ी थीं। अभिनेत्री का जब निधन हुआ तब वह 102 साल की थीं। उनके चेहरे को सिर्फ याद करने मात्र से ही लोगों के होठों पर मुस्कान आ जाती है। वह एक कोरियोग्राफर और एक मंच कलाकार भी रही हैं।
यह भी पढ़ें- Krushna Abhishek: कृष्णा अभिषेक का किया गया था ब्रेनवॉश, अभिनेता ने ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने का किया खुलासा
पोस्ट साझा कर कही यह बात
सहगल को उनकी कई भूमिकाओं के लिए याद किया जाता है। बहुत से अभिनेताओं को उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिल चुका है। हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन ने उनकी जयंती के कुछ दिनों बाद अभिनेत्री को याद किया। बता दें कि आर बाल्की की ‘चीनी कम’ में वह जोहरा के बेटे की भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा और भी कई फिल्मों में दोनों साथ काम कर चुके हैं। बिग बी ने उनकी एक तस्वीर साझा की और उन्होंने लिखा, “जब मैं स्कूल में था तब मैंने उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करते देखा था.. और फिर उनके साथ फिल्म में काम किया.. कभी सपने में भी इसकी कल्पना नहीं की थी… क्या अविश्वसनीय ग्रैंड यंग लेडी थीं।”
यह भी पढ़ें- Erica Fernandes: अपनी जिंदगी में किसी की रोक-टोक पसंद नहीं करतीं एरिका फर्नांडीज, खुद ही लेती हैं सभी फैसले
इस फिल्म में नजर आएंगे अमिताभ
इस पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ”चीनी कम में मां-बेटे के रोल में दोनों की केमिस्ट्री गजब की थी।” इसके अलावा बहुत से यूजर्स ने भी अभिनेत्री की जमकर तारीफ की। वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ जल्द ही ‘प्रोजेक्ट के’ में दिखाई देंगे। फिल्म में दीपिका पादुकोण और प्रभास भी हैं। हाल ही में वह इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर घायल हो गए थे। फिलहाल वह इस चोट से अब उबर चुके हैं।