Top News
कर्नाटक:एक महिला और दो बच्चे नदी में बहे, मूसलाधार बारिश के कारण उफान पर थी नदी – Woman, Two Children Swept Away In Swollen Stream In Karnataka
नदी में बच्चे डूबे (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कर्नाटक के बीदर में मूसलाधार बारिश के कारण रविवार को एक महिला और उसके दो बच्चे नदी में बह गए। मूसलाधार बारिश के कारण नदी रविवार को उफान पर थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि तीनों खेत से लौट रहे थे और उफनती धारा को पार कर रहे थे, तभी जिले के औराद तालुक के हेदगापुर गांव में यह घटना हुई।
महिला की पहचान सुनंदा (45 वर्षीय), बेटे सुमित (10 वर्षीय) और बेटी ऐश्वर्या (16 वर्षीय) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल और आपातकालीन कर्मी मौके पर पहुंचे। तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।