Ncb Action:गोवा में अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, रूसी ओलंपिक पदक विजेता समेत तीन दबोचे – Narcotics Control Bureau Has Busted An International Drug Cartel In Goa
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : amar ujala
विस्तार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गोवा में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। इसमें ओलंपिक पदक विजेता रूसी तैराक, रूस के एक पूर्व पुलिस कर्मी और एक भारतीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से विभिन्न मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में शामिल महिला तैराक ने 1980 के ओलंपिक में रजत पदक जीता था। पुलिस ने कोकीन और चरस सहित विभिन्न ड्रग्स जब्त किए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो हफ्तों में एनसीबी की गोवा इकाई द्वारा अभियान चलाया गया था।
एनसीबी अधिकारी ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि एक रूसी ड्रग रैकेट गोवा में अरामबोल और उसके आस-पास के क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रहा है और इसको लेकर जांच शुरू की गई थी। आगे की जांच के दौरान, यह पता चला कि आकाश एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा था और वह एक रूसी व्यक्ति के निर्देश पर काम कर रहा था, जो रैकेट के सरगना के रूप में काम करता था।