Wrestlers Protest Live:बजरंग पुनिया ने लगाई मदद की गुहार, कपिल सिब्बल ने मामले की जांच पर उठाए सवाल – Wrestlers Protest Live Delhi Jantar Mantar Bajrang Punia Vinesh Phogat Wfi Brij Bhushan Sharan Singh Updates
10:13 AM, 30-Apr-2023
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामले की जांच पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर कुश्ती संघ के प्रमुख की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रहे पहलवानों को दुर्दशा का सामना करना पड़ रहा है। वरिष्ठ वकील सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में पहलवानों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सिब्बल ने एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “विरोध कर रहे पहलवानों की दुर्दशा: एक नाबालिग, छह अन्य पीड़ित, एक उद्दंड आरोपी, एक मूक पीएमओ, कोई गिरफ्तारी नहीं। एक विनम्र जांच?”
09:48 AM, 30-Apr-2023
बजरंग पुनिया ने धरने के आठवें दिन ट्वीट कर लोगों से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने लिखा, ”देश की चैंपियन बेटियां आज अन्याय की लड़ाई लड़ रही हैं। यहां बिजली और पानी भी बंद कर दिया गया है, फिर भी यह लड़ाई जारी है। अन्याय के विरुद्ध इस लड़ाई में हम अपनी बेटियों के साथ खड़े हैं, अपनी बेटियों की आवाज बन रहे हैं, आप भी अपना फर्ज निभाइए, साथ आइए।”
It pains to see the PRIDE OF OUR NATION and my fellow athletes (wrestlers) who have won so many medals for our country are protesting today on the roads of Delhi. I feel their issues must be resolved and they get justice. I stand for our wrestlers. #IStandwithchampions pic.twitter.com/sk9UWZegTK
— Manika Batra (@manikabatra_TT) April 29, 2023
09:39 AM, 30-Apr-2023
Wrestlers protest LIVE: मनिका बत्रा ने किया ट्वीट
भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने पहलवानों के प्रदर्शन का समर्थन किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ”हमारे देश के गौरव को देखकर बहुत दुख होता है और देश के लिए इतने मेडल जीतने वाले मेरे साथी एथलीट (पहलवान) आज दिल्ली की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे लगता है कि उनके मुद्दों को सुलझाया जाना चाहिए और उन्हें न्याय मिलना चाहिए। मैं हमारे पहलवानों के लिए खड़ी हूं।”
It pains to see the PRIDE OF OUR NATION and my fellow athletes (wrestlers) who have won so many medals for our country are protesting today on the roads of Delhi. I feel their issues must be resolved and they get justice. I stand for our wrestlers. #IStandwithchampions pic.twitter.com/sk9UWZegTK
— Manika Batra (@manikabatra_TT) April 29, 2023
08:50 AM, 30-Apr-2023
Wrestlers protest LIVE: एफआईआर में विनोद तोमर का भी नाम: रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस की प्राथमिकी में उनके करीबी सहयोगी और संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर का भी नाम है।
08:23 AM, 30-Apr-2023
Wrestlers protest LIVE: योगेश्वर दत्त का बयान
ओलंपिक पदक विजेता पहलवान और पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली समिति के सदस्य योगेश्वर दत्त ने इस मामले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, ”पुलिस तभी कार्रवाई करेगी जब आप उन्हें इसकी सूचना देंगे। अगर कोई घर पर बैठता है तो वह ऐसा नहीं करेगी। पहलवानों को तीन महीने पहले ऐसा करना चाहिए था। मैंने पहले भी कहा था कि अगर वे कार्रवाई चाहते हैं, तो उन्हें इसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए।”
#WATCH | Yogeshwar Dutt, Olympic medallist wrestler & a member of the committee that probed the allegations of sexual harassment of wrestlers says, “…Police will take action only when you report it to them. They won’t do it if one sits at home. Wrestlers should have done it 3… pic.twitter.com/oYTjEemkI5
— ANI (@ANI) April 30, 2023
08:17 AM, 30-Apr-2023
Wrestlers protest LIVE: बजरंग पुनिया ने लगाई मदद की गुहार, कपिल सिब्बल ने मामले की जांच पर उठाए सवाल
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के शीर्ष पहलवानों का धरना-प्रदर्शन आठवें दिन भी जारी है। खिलाड़ी जनवरी के बाद दूसरी बार धरने पर हैं। बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान इस प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं। पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज किया है। पहलवान बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी पर अड़े हैं। उनके धरने में प्रियंका गांधी और अरविंद केजरीवाल से लेकर अब तक कई बड़े नेता भी शामिल हो चुके हैं।