Entertainment

Hanuman:’हनुमान’ के मेकर्स ने एनिमेटिड वर्जन में रिलीज किया ‘हनुमान चालीसा’, क्या आपने देखा यह बेहतरीन भजन? – Teja Sajja Amritha Aiyer Prasanth Varma Hanuman Makers Released Hanuman Chalisa On Hanuman Janmotsav

Teja Sajja Amritha Aiyer Prasanth Varma HanuMan Makers Released Hanuman Chalisa on Hanuman Janmotsav

हनुमान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

निर्देशक प्रशांत वर्मा ने बहुत कम समय में टॉलीवुड में अपने लिए एक खास जगह बना ली है। जॉम्बी के कॉन्सेप्ट पर जॉम्बी रेड्डी बनाने के बाद वह इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म हनुमान को लेकर बिजी हैं। इस पैन इंडिया फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच फिल्म के मेकर्स ने हनुमान जन्मोत्सव के खास मौके पर लोगों के लिए हनुमान चालीसा भजन रिलीज किया है। शेयर किए गए इस वीडियो में हनुमान जी का एनिमेटेड वर्जन दिखाया गया है। वहीं, इसमें बीच में हीरो की भी झलक देखने को मिली है। मेकर्स इस वीडियो के जरिए बताना चाहते हैं कि फिल्म में लीड रोल का बजरंगबली से खास कनेक्शन है। इस भजन को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। अब तक इस पर लाखों व्यूज चुके हैं। ज्यादातर यूजर्स कमेंट बॉक्स में जय श्री राम और जय बजरंगबली लिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Filmy Wrap: OTT कंटेंट से सलमान खान नाराज और ‘सालार’ की रिलीज डेट का एलान, पढ़ें मनोरंजन जगत की खबरें

लोगों को पसंद आया था टीजर

बता दें कि बीते साल नवंबर में फिल्म का टीजर सामने आया था, जिसके देखकर दर्शक उत्साहित हो गए थे। लोगों ने फिल्म के टीजर को काफी पसंद किया था। लोगों को आदिपुरुष की तुलना में इस फिल्म का टीजर ज्यादा अच्छा लगा था। सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक कम बजट के बावजूद इस फिल्म का वीएफएक्स प्रभास की फिल्म की तुलना में अच्छा था। 

यह भी पढ़ें- Love Story: अक्षय के प्यार में पागल थीं शिल्पा, लेकिन ‘खिलाड़ी’ की इस हरकत ने चकनाचूर कर दिया एक्ट्रेस का दिल

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म हनुमान की बात करें तो इस पैन इंडिया फिल्म में तेजा सज्जा नजर आने वाले हैं। यह दूसरा मौका है जब प्रशांत और तेजा एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों जॉम्बी रेड्डी फिल्म कर चुके हैं। फिल्म का निर्माण प्राइमशो के बैनर तले हो रहा है। तेजा के अलावा इसमें अमृता अय्यर, वरालक्ष्मी सरथकुमार, राज दीपक शेट्टी और विनय राय नजर आएंगे। इसे 23 मई को रिलीज करने की तैयारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button