Mumbai Airport: कस्टम अधिकारियों ने 99 लाख रुपये की कोकीन जब्त की, चप्पलों में रखी गई थी छिपाकर, दो गिरफ्तार – Customs Officials Seize Cocaine Worth Rs 99 Lakh Hidden In Consignment Of Slippers At Mumbai Airport; Two Held
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : ANI (फाइल फोटो)
विस्तार
मुंबई में सीमा शुल्क अधिकारियों (Customs officials) ने एक नाइजीरियाई नागरिक और एक सप्लायर को गिरफ्तार किया। दोनों की गिरफ्तारी छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनकी चप्पलों की खेप में छुपा कर रखे गए 99 ग्राम कोकीन पाए जाने के बाद हुई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि मुंबई कस्टम जोन III की विशेष खुफिया और जांच शाखा ने शुक्रवार को लाइबेरिया से भेजी गई उनकी खेप को हवाई अड्डे पर जब्त करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा कि पार्सल को ठाणे जिले के बदलापुर इलाके में एक पते पर पहुंचाया जाना था। जिसे अधिकारियों ने रोका और तीन जोड़ी चप्पलों में छिपाकर रखे गए 99 लाख रुपये का कोकीन बरामद किया। अधिकारी ने कहा कि तीन दिनों तक चले अभियान के बाद एक रासायनिक सप्लायर और एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया।