Top News

Karnataka Election:आचार संहिता के उल्लंघन पर चला Ec का चाबुक, दो हजार केस मिले, 50% से ज्यादा ठहराए गए दोषी – Top Ec Official Manoj Kumar Meena Says Conviction Rate In Election-related Offenses High In Karnataka

top EC official Manoj Kumar Meena says Conviction rate in election-related offenses high in Karnataka

मनोज कुमार मीणा
– फोटो : social media

विस्तार

कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में चुनाव आयोग चौंकन्ना बना हुआ है। एक अधिकारी ने खुलासा किया है कि राज्य में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन से जुड़े मामलों में 50 प्रतिशत से अधिक दोष सिद्ध हुए हैं।

मामलों पर बारीकी से नजर

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने कहा कि चुनाव आयोग आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर बारीकी से नजर रखे हुए है। उसी की वजह से ऐसा हुआ है। 

दो हजार से ज्यादा मामले दर्ज

उन्होंने कहा कि कर्नाटक उन राज्यों में से एक है जहां सबसे ज्यादा सख्ती बरती गई है। पिछली बार, 2,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। इन सभी पर चार्जशीट किया गया था। अधिकारी ने कहा कि हमारा मानना है कि कर्नाटक में 50 प्रतिशत से अधिक आरोपों को सिद्ध किया गया है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button