Top News

Pm Modi In Karnataka:प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में पहली चुनावी रैली को संबोधित किया, जानें क्या-क्या कहा – Pm Modi In Karnataka: Prime Minister Modi Addressed The First Election Rally In Karnataka, Know What He Said

PM Modi in Karnataka: Prime Minister Modi addressed the first election rally in Karnataka, know what he said

Karnataka Election 2023
– फोटो : Social Media

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कर्नाटक में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित किया। उनकी पहली रैली बीदर के हुमनाबाद में हुई है, जहां उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। यहां पीएम ने कहा, “ये मेरा सौभाग्य है कि इस विधानसभा चुनाव में मेरी शुरुआत बीदर से हो रही है। बीदर का आशीर्वाद मुझे तब भी मिला था जब मैं पीएम पद का उम्मीदवार बना था। आज इतनी बड़ी संख्या में यहां आ कर आपने पूरे देश को संदेश दे दिया है कि- इस बार, भाजपा सरकार। यह चुनाव कर्नाटक को देश में नंबर-1 राज्य बनाने का चुनाव है।”

मोदी ने आगे कहा, “कर्नाटक का यह चुनाव केवल 5 वर्ष के लिए सरकार बनाने मात्र का नहीं है, यह कर्नाटक को देश में नंबर वन राज्य बनाने का चुनाव है। ये विकसित भारत के लिए कर्नाटक की बड़ी भूमिका तय करने वाला चुनाव है और भारत विकसित तभी होगा जब कर्नाटक का कोना-कोना विकसित होगा।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button