Wrestlers Protest Live:जंतर-मंतर पहुंचीं प्रियंका गांधी, पूछा- प्रधानमंत्री ने पहलवानों से बात क्यों नहीं की? – Wrestlers Protest Live Bajrang Punia Vinesh Phogat Delhi Jantar Mantar Protest Wfi Brij Bhushan Sharan Singh
09:14 AM, 29-Apr-2023
Wrestlers Protest Live: प्रियंका का प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना
प्रियंका ने पहलवानों से मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ”मुझे पीएम से कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि अगर उन्हें उनकी (पहलवानों) की चिंता है, तो उन्होंने अभी तक उनसे बात क्यों नहीं की? देश उनके (खिलाड़ियों) साथ खड़ा है। मुझे गर्व है कि पहलवान ऐसी चीज के लिए खड़े हैं और आवाज उठा रहे हैं।”
#WATCH | “I don’t have any expectations from the PM, because if he is worried about these wrestlers, then why has he not talked to them or met them yet. Why the govt is trying to save him (Brij Bhushan Sharan Singh…,” says Congress leader Priyanka Gandhi Vadra in Delhi pic.twitter.com/XLDpIruQHv
— ANI (@ANI) April 29, 2023
09:03 AM, 29-Apr-2023
Wrestlers Protest Live: पहलवानों से मिलने के बाद प्रियंका का बयान
पहलवानों से मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा, ”जो एफआईआर दर्ज कराई गई है, उसमें क्या है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। वे इसे क्यों नहीं दिखा रहे हैं? जब ये पहलवान पदक जीतते हैं तो हम सभी ट्वीट करते हैं और गर्व महसूस करते हैं लेकिन आज ये सड़क पर बैठे हैं और इन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। ये सभी महिला पहलवान इस मुकाम तक आने के लिए काफी संघर्ष करती हैं और मैं यह नहीं समझ पा रही हूं कि सरकार उन्हें (बृजभूषण शरण सिंह) क्यों बचा रही है?”
09:00 AM, 29-Apr-2023
Wrestlers Protest Live: बृजभूषण ने कहा- FIR की कॉपी नहीं मिली
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने उनके खिलाफ पहलवानों के विरोध और दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पर कहा, “मुझे अभी तक एफआईआर कॉपी नहीं मिली है। एफआईआर कॉपी मिलने के बाद मैं बोलूंगा।”
#WATCH | “I have not yet received the FIR copy. I will speak once I’ve received the FIR copy,” says Brijbhushan Sharan Singh, President, Wrestling Federation of India on wrestlers’ protest against him and FIRs registered by Delhi police pic.twitter.com/FvU1FxkI35
— ANI (@ANI) April 29, 2023
08:34 AM, 29-Apr-2023
Wrestlers Protest Live: प्रियंका के सामने रोने लगीं महिला पहलवान
प्रियंका के सामने धरने पर बैठीं महिला पहलवान रोने लगीं। प्रियंका ने उन्हें चुप कराने का प्रयास किया। इस दौरान कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने पुरुष पहलवानों से बात की। फिर सभी एक जगह बैठ गए। प्रियंका ने महिला पहलवानों के बाद पुरुष खिलाड़ियों से भी मामले की पूरी जानकारी दी।
दिल्ली के जंतर-मंतर पर न्याय के लिए लड़ रही बहादुर महिला पहलवानों से मिलने पहुंचीं कांग्रेस महासचिव @priyankagandhi जी। pic.twitter.com/50rzHt3TyO
— Congress (@INCIndia) April 29, 2023
08:16 AM, 29-Apr-2023
Wrestlers Protest Live: पहलवानों से मिलीं प्रियंका गांधी
जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों से कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुलाकात की। उन्होंने धरने में खिलाड़ियों का साथ दिया। प्रियंका ने इस दौरान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से काफी देर तक बात की।
#WATCH | Congress leader Priyanka Gandhi Vadra meets the wrestlers protesting against WFI chief & BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh at Jantar Mantar, Delhi pic.twitter.com/KzKkk4uuU4
— ANI (@ANI) April 29, 2023
07:51 AM, 29-Apr-2023
Wrestlers Protest Live: पुलिस पर बरसे बजरंग
पहलवान बजरंग पुनिया ने दिल्ली पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, ”हमने कुछ सामान मंगवाया था लेकिन वे (पुलिस) हमें यहां लाने नहीं दे रहे हैं और सामान लाने वाले को पीट-पीट कर भगा रहे हैं। जब तक न्याय नहीं मिलता, हम विरोध करेंगे, चाहे पुलिस प्रशासन हमें कितना भी प्रताड़ित करे।”
07:45 AM, 29-Apr-2023
Wrestlers Protest Live: बजरंग पुनिया का बयान
बजरंग ने पुनिया ने कहा, ”पुलिस ने पहलवानों से कहा है कि विरोध करना है तो सड़क पर सो जाओ। आज उन पर यह कैसा दबाव आ गया है, ऐसी कोई समस्या पहले नहीं थी, यह केवल सुप्रीम कोर्ट के दबाव के कारण हुआ है।”
#WATCH | Police said that if you want to protest, sleep on the road. What kind of pressure has come on them today, there was no such problem before, this has happened only because of the pressure of the Supreme Court: Wrestler Bajrang Punia on registering FIR against WFI chief… pic.twitter.com/XpeVtQJMZ9
— ANI (@ANI) April 29, 2023
07:41 AM, 29-Apr-2023
Wrestlers protest LIVE: प्रियंका गांधी जा सकती हैं जंतर-मंतर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार (29 अप्रैल) को जंतर-मंतर पर पहलवानों से मिलने जा सकती हैं। प्रियंका ने इससे पहले ट्वीट कर पहलवानों का समर्थन किया था।
07:34 AM, 29-Apr-2023
Wrestlers protest LIVE: जंतर-मंतर Wrestlers protest LIVE: जंतर-मंतर पहुंचीं प्रियंका गांधी, पूछा- प्रधानमंत्री ने पहलवानों से बात क्यों नहीं की?पहलवानों से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी, खिलाड़ियों के पोंछे आंसू
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के शीर्ष पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी है। बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान इस प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं। पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज किया है, लेकिन पहलवान धरना खत्म करने के लिए तैयार नहीं हैं।