Top News

National Conclave:पीएम मोदी के मन की बात@100 कार्यक्रम के दौरान दर्द से परेशान हुई महिला, अस्पताल पहुंची तो.. – Special Invitee Poonam Devi At ‘national Conclave: Mann Ki Baat@100’ Delivers Baby Boy After Labor Pains

Special invitee poonam devi at ‘National Conclave: Mann Ki Baat@100’ delivers baby boy after labor pains

मन की बात कार्यक्रम के जश्न के दौरान बच्चे का हुआ जन्म।
– फोटो : एएनआई

विस्तार

पीएम मोदी के मासिक रेडियो संबोधन के जल्द ही प्रसारित होने वाले 100वें एपिसोड का जश्न मनाने के लिए ‘मन की बात@100’ पर दिल्ली में राष्ट्रीय कॉन्क्लेव आयोजित किया गया। इस दौरान जहां बड़े-बड़े नेता आए हुए थे, वहीं कुछ लोगों को विशेष आमंत्रित कर बुलाया गया था। कार्यक्रम में एक पल ऐसा आया, जो सबके लिए यादगार बन गया। असल में, एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई, तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने बेटे को जन्म दिया।

बता दें, कार्यक्रम में 100 विशेष लोगों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें पूनम देवी भी शामिल थीं। कार्यक्रम के दौरान जब उन्हें प्रसव पीड़ा हुई तो उन्हें डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। यहां उन्होंने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। 

परिवार में खुशी

गौरतलब है, पीएम मोदी ने अपने ‘मन की बात’ के एक एपिसोड में पूनम देवी का नाम लिया था। दरअसल, पूनम उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के पास एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं। वह एक स्वयं सहायता समूह की सदस्य भी हैं जो बेकार केले के तने से विभिन्न उत्पाद बनाती है। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button