Weather:उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में मई में सामान्य से अधिक बारिश की उम्मीद, पूर्वी हिस्से में बढ़ेगी तपिश – Weather Update Normal Rain In Northwest West-central Regions Heat Waves In Eastern India Imd Predictions
मौसम पूर्वानुमान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब सार इस दौरान इन क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है। रातें तो गर्म रहेंगी, लेकिन दिन का तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान है। हालांकि,पूर्वी भारत में गर्मी सताएगी और अधिकतर क्षेत्रों में लू चलेगी।
आईएमडी की तरफ से मई के लिए तापमान और वर्षा के लिए जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा किनारे वाले क्षेत्र, तटवर्ती आंध्र प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश और तटवर्ती गुजरात में सामान्य से अधिक गर्मी रहेगी और लू भी चलेगी। अगर पूरे देश की बात करें तो मई में 61.4 मिलीमीटर के दीर्घावधि औसत के 91- 109 प्रतिशत औसत बारिश होने की उम्मीद है।
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र में तटस्थ अल नीनो की स्थिति मई भी जारी रहने की संभावना है। इससे समुद्र के सतही जल का ताप सामान्य से अधिक हो जाता है। अल नीनो की स्थिति का भारत में मानसूनी बारिश पर असर पड़ता है। इसके प्रभाव से बारिश कम होती है और कभी-कभी सूखे की स्थिति पैदा हो जाती है।