Top News
Nagaland:एनएससीएन-आईएम के पांच उग्रवादी गिरफ्तार, अगवा किए गए छह लोग छुड़ाए गए – Five Nscn-im Cadres Arrested Six Kidnapped People Rescued In Nagaland North-east News In Hindi
सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)
– फोटो : ANI
विस्तार
असम राइफल्स ने उग्रवादी संगठन एनएससीएन-आईएम के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ उनके कब्जे से नगालैंड के दीमापुर जिले से अपहृत छह लोगों को छुड़ा लिया। मुक्त कराए गए लोगों में फेक जिले के एक स्कूल के प्रधानाध्यापक, असम के दो, दीमापुर जिले के दो और बिहार का एक व्यक्ति शामिल है।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि एनएससीएन-आईएम के उग्रवादियों ने 13 से 27 अप्रैल के बीच छह लोगों का अपहरण कर उन्हें एक घर में रखा था। अपहृतों के परिवार से फिरौती मांगी जा रही थी।