Entertainment

U Turn Review:जी5 ने इस बार एकता कपूर के साथ मिलकर दिया गच्चा, कन्नड़ फिल्म की हिंदी में बनाई खराब रीमेक – U Turn Movie Review Alaya F Aashim Gulati Priyanshu Painyuli Starrer Film Directed By Arif Khan

U Turn movie review Alaya F Aashim Gulati Priyanshu Painyuli starrer film Directed by Arif Khan

यू टर्न
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

Movie Review

यू टर्न

कलाकार

अलाया एफ
,
प्रियांशु पैन्यूली
,
आशिम गुलाटी
,
राजेश शर्मा
और
मनु ऋषि चड्ढा व अन्य

लेखक

परवेज शेख
और
राधिका आनंद

निर्देशक

आरिफ खान

निर्माता

शोभा कपूर
और
एकता कपूर

रिलीज

28 अप्रैल 2023

यातायात नियमों को लेकर सरकार लोगों को बार बार जागरूक करती है, लेकिन इसका असर आम लोगों पर बहुत ही कम पड़ता है। शॉर्ट कट के चक्कर में कभी -कभी इंसान जाने या अनजाने में ऐसी गलती कर बैठता है कि इसका असर उसके परिवार पर पड़ता है। फिल्म ‘यू टर्न’ एक फ्लाईओवर पर होने वाली दुर्घटनाओं पर आधारित है, जिससे सस्पेंस, हॉरर, थ्रिल सब कुछ है, बस कहानी नहीं है। हिंदी में रिलीज हुई फिल्म ‘यू टर्न’ साल 2016 में इसी नाम से रिलीज एक कन्नड़ फिल्म की आधिकारिक रिमेक है। इसी नाम से तमिल और तेलुगू में भी इस फिल्म के रीमेक बन चुके हैं। फिल्म का हिंदी डब वर्जन भी यू ट्यूब पर मौजूद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button