Entertainment

Bad Boy Review:नमोशी और अमरीन ने डेब्यू फिल्म में जीते दिल, फिल्म की कमजोर कड़ी बने अतीत में अटके संतोषी – Bad Boy Movie Review 2023 In Hindi By Pankaj Shukla Namashi Chakraborty Amrin Rajkumar Santoshi Sajid Qureshi

Bad Boy Movie Review 2023 in Hindi by Pankaj Shukla Namashi Chakraborty Amrin Rajkumar Santoshi Sajid Qureshi

बैड बॉय
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

Movie Review

बैड बॉय

कलाकार

नमोशी चक्रवर्ती
,
अमरीन
,
सास्वत चटर्जी
,
राजेश शर्मा
,
दर्शन जरीवाला
,
राजपाल यादव
और
जॉनी लीवर

लेखक

संजीव अरविंद
और
राजकुमार संतोषी

निर्देशक

राजकुमार संतोषी

निर्माता

अंजुम कुरैशी
और
साजिद कुरैशी

रिलीज:

28 अप्रैल 2023

कलात्मक फिल्मों के दिग्गज निर्देशक गोविंद निहलानी के सहायक के रूप में अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाले राजकुमार संतोषी ने हिंदी सिनेमा को चंद बेहतरीन फिल्में दी हैं। सनी देओल ने उन्हें फिल्म ‘घायल’ से स्थापित होने का मौका दिया। बॉबी देओल की बड़े परदे पर फिल्म ‘बरसात’ से लॉन्चिंग के लिए उन पर भरोसा किया। रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ उनकी आखिरी कामयाब फिल्म मानी जाती है। बीच में उन्होंने ‘द लेजेंड ऑफ भगत सिंह’ और ‘खाकी’ जैसी ऐसी फिल्में भी दी जिससे लगने लगा था कि वह बदलते दौर के साथ खुद को बदल रहे हैं। निर्माता साजिद कुरैशी ने अपनी बेटी अमरीन और सुपरस्टार रहे मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमोशी की लॉन्चिंग के लिए उन पर शायद इसी के चलते भरोसा किया लेकिन फिल्म ‘बैड बॉय’ की सबसे कमजोर कड़ी अगर कोई है, तो वह राजकुमार संतोषी की कहानी और उनका निर्देशन ही है। अपनी पहली फिल्म के हिसाब से नमोशी और अमरीन दोनों ने कैमरे के सामने काफी मेहनत की है और आने वाले दिनों के लिए उम्मीद भी जगाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button