Top News

Puri:पुरी के जगन्नाथ मंदिर ‘रत्न भंडार’ की चाबियां गुम होने पर भाजपा-कांग्रेस में ठनी; जानिए पूरा मामला – Puri: Bjp-congress Attack On Odisha Government On Missing The Keys Of Puri’s Jagannath Temple ‘ratna Bhandar’

Puri: BJP-Congress attack on Odisha government  on missing the keys of Puri's Jagannath Temple 'Ratna Bhandar'

Puri Jagannath Temple
– फोटो : Social Media

विस्तार

भाजपा और कांग्रेस ने ओडिशा के बीजू जनता दल (बीजद) सरकार से पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को खोलने की मांग की है। इसी के साथ दोनों ही पार्टियों ने 12वीं सदी के इस मंदिर के खजाने की चाभी गायब होने के मामले की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की भी मांग उठाई। दोनों ही पार्टियों की तरफ से यह मांग तब उठी जब उड़ीसा उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से 10 जुलाई तक अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा। 

भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर राज्य सरकार को घेरा 

राज्य सरकार पर इस मामले की कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए भाजपा के प्रवक्ता पीताम्बर आचार्य ने कहा- “न्यायिक पैनल ने पांच साल पहले नवंबर 2018 में अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी थी, लेकिन सरकार ने इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की और मामले को वैसे ही छोड़ दिया।” 

वहीं कांग्रेस नेता बिजय पटनायक ने कहा- “अगर सरकार पारदर्शिता को मानती है तो उन्हें न्यायिक आयोग के रिपोर्ट को बिना किसी देरी के सार्वजनिक करना चाहिए।”



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button