Entertainment

Srk-salman:’टाइगर वर्सेज पठान’ से धमाल मचाने आ रहे शाहरुख-सलमान, सिद्धार्थ आनंद ने संभाली डायरेक्शन की कमान – Shah Rukh Salman Khan Will Rock In Yrf New Film Tiger Vs Pathan Siddharth Anand Will Be The Director

शाहरुख खान और सलमान खान एक बार फिर साथ में पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं। हाल ही में वाईआरएफ ने फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ का एलान किया है। इस एलान के बाद से ही फैंस का उत्साह आसमान पर पहुंच गया है। इस ब्लॉकबस्टर जोड़ी को पर्दे पर शानदार रूप से दर्शाने के लिए यशराज फिल्म्स ने डायरेक्शन की कमान सिद्धार्थ आनंद को सौंपी है। गौरतलब हो कि, सिद्धार्थ ने ही ‘पठान’ का डायरेक्शन किया था।



वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स अब भारतीय सिनेमा में सबसे बड़ा आईपी बन चुका है। इसके पास टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर और अब पठान जैसी शानदार फ्रेंजाइजी के सभी प्रोजेक्ट्स हैं। गौरतलब हो कि सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही में ‘पठान’ फिल्म का डायरेक्शन किया था, जो अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक है। इसी को देखते हुए आदित्य चोपड़ा ने सिद्धार्थ आनंद को ‘टाइगर वर्सेज पठान’ की जिम्मेदारी सौंप दी है। 



जानकारी के लिए बताते चलें कि वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की टाइमलाइन से यह सब 2012 में शुरू हुआ जब सलमान खान ने ‘एक था टाइगर’ में टाइगर के रूप में कार्यभार संभाला। 2017 में, सलमान ने टाइगर जिंदा है में सुपर-जासूस की भूमिका दोहराई। 2019 में, ऋतिक रोशन ने युद्ध में सुपर-जासूस कबीर के रूप में ब्रह्मांड में प्रवेश किया। पठान के साथ, शाहरुख खान ने वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में सुपर-एजेंट पठान के रूप में प्रवेश किया और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी। 

Salman Khan: ‘खराब फिल्में बनाओगे तो कैसे चलेंगी…’, लगातार फ्लॉप हो रहीं फिल्मों पर सलमान खान की दो टूक


वहीं, लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो ‘वॉर 2’ का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद की जगह अयान मुखर्जी करेंगे। यह फिल्म वाईआरएफ जासूस यूनिवर्स से जुड़ी होगी। अब सिद्धार्थ आनंद पर ‘टाइगर वर्सेज पठान’ और अयान मुखर्जी पर ‘वॉर 2’ का कार्यभार डाला गया है, फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कितनी धूम मचाएंगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button