Jiah Khan Case Verdict Live:जिया खान मामले में अब 12.30 बजे आएगा फैसला, एक्ट्रेस की मां दाखिल करेंगी दलीलें – Jiah Khan Suicide Case Verdict Live Updates Sooraj Pancholi Reaches Cbi Court News In Hindi
11:59 AM, 28-Apr-2023
जिया ने कहा- तुमने मेरे सपने तोड़ दिए
जिया खान ने अपने लेटर में लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं तुमसे यह कैसे कहूं लेकिन मैं अब भी कह सकती हूं क्योंकि मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं, अगर आप इसे पढ़ रहे हैं तो हो सकता है कि मैं पहले ही जा चुकी हूं या जानेवाली हूं। मैं अंदर से टूट चुकी हूं। आप यह नहीं जानते होंगे लेकिन आपने मुझे इस हद तक प्रभावित किया कि मैं आपसे प्यार करने में खुद को खो बैठी। फिर भी तुमने मुझे रोज सताया। इन दिनों मुझे कोई लाइट नहीं दिखती मैं जागना नहीं चाहती। एक वक्त था जब मैंने अपनी लाइफ और फ्यूचर तुम्हारे साथ देखती थी, लेकिन तुमने मेरे सपनों को चकनाचूर कर दिया।’
11:34 AM, 28-Apr-2023
जरीना वहाब भी पहुंचीं कोर्ट
बेटे सूरज पंचोली के केस में फैसला सुनने और उनको सपोर्ट करने के लिए अभिनेता की मां जरीना वहाब भी कोर्ट पहुंची हैं।
#WATCH | Sooraj Pancholi reached Mumbai court with mother Zarina Wahab for the verdict in Jiah Khan suicide case pic.twitter.com/zmtMlXbouv
— ANI (@ANI) April 28, 2023
11:26 AM, 28-Apr-2023
अब दोपहर 12:30 बजे आएगा फैसला
सूरज पंचोली और जिया खान के मामले पर कोर्ट ने अंतिम फैसला सुनाने का समय बढ़ा दिया है। अब सीबीआई की विशेष अदालत दोपहर 12:30 बजे फैसला सुनाएगी।
11:10 AM, 28-Apr-2023
दोपहर 12 बजे होगी सुनवाई
जिया खान केस में कोर्ट ने 12 बजे तक आदेश रोक दिया है। क्योंकि अभिनेत्री की मां राबिया खान कुछ लिखित दलीलें दाखिल करना चाहती हैं। दोपहर 12 बजे मामले की सुनवाई होगी।
10:48 AM, 28-Apr-2023
कोर्ट पहुंचे सूरज पंचोली
इस केस में सुनवाई को लेकर सूरज पंचोली अब मुंबई सीबीआई की विशेष अदालत में पहुंच चुके हैं।
#WATCH | Actor Sooraj Pancholi arrives at Special CBI court in Mumbai for the verdict in Jiah Khan suicide abetment case pic.twitter.com/nksJmE72Sj
— ANI (@ANI) April 28, 2023
10:37 AM, 28-Apr-2023
जिया खान की मां ने दोबारा की थी जांच की अर्जी
इसके बाद 50 हजार का जुर्माना और एक्टर का पासपोर्ट जब्त किया गया था। 2 जुलाई को कोर्ट ने सुनवाई में कहा था कि सूरज, जिया की सुसाइड केस में आरोपी नहीं हैं। जिया खान की मां ने इस मामले में हाईकोर्ट में केस को गहराई से देखने और छानबीन करने की अर्जी डाली थी।
10:34 AM, 28-Apr-2023
खारिज हो गई थी जमानत अर्जी
जिया खान के घर से छह पन्नों का सुसाइड लेटर मिलने के बाद एक्टर को सेक्शन 306 के तहत गिरफ्तार किया गया था। 21 जून, 2013 को सूरज की जमानत की अर्जी खारिज हो गई। 1 जुलाई, 2013 को इन्हें जमानत पर रिहा किया गया था।
10:31 AM, 28-Apr-2023
फेसबुक के जरिए हुई थी मुलाकात
रिपोर्ट्स के अनुसार सूरज पंचोली और जिया खान की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी। उस वक्त जिया खान बॉलीवुड में नई थीं और सूरज स्टारकिड होकर काम की तलाश में थे। उसी वक्त दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ था।
10:22 AM, 28-Apr-2023
सूरज पंचोली की मां ने क्या कहा
फैसला आने से पहले सूरज पंचोली की मां जरीना सदमे में हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने फैसले के लिए 10 साल तक इंतजार किया है। ये हमारे बेटे के लिए नरक की तरह रहा। इस पूरे समय में हमें विश्वास है कि हमारे बेटे के साथ न्याय होगा। जब मेरा बेटी मेरी तरफ देखता है तो मैं उसका दर्द महसूस करती हूं।’
10:01 AM, 28-Apr-2023
राबिया खान ने सूरज पर लगाए गंभीर आरोप
जिया खान की मौत के बाद से उनकी मां राबिया खान ने आरोप लगाया था कि सूरज पंचोली और उनके परिवार ने उनकी बेटी के साथ बुरा बर्ताव किया। उन्होंने सूरज पर जिया को अबॉर्शन के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया।
09:49 AM, 28-Apr-2023
फैसले से पहले जिया खान की मां ने क्या कहा
कोर्ट के फैसले से पहले जिया खान की मां राबिया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, हमने सबूतों के आधार पर सच्चाई को सामने लाने में 10 साल लगा दिए हैं। अब सही फैसला करना अदालत पर निर्भर करता है।
09:31 AM, 28-Apr-2023
एक दशक बाद आ रहा फैसला
एक दशक के लंबे इंतजार के बाद अदालत आज यानी 28 अप्रैल 2023 को इस मामले में फैसला सुनाएगी। यह फैसला एक्टर सूरज पंचोली के भविष्य का भविष्य तय करेगा, जिन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है।
09:10 AM, 28-Apr-2023
अदालत के लिए रवाना हुए पंचोली
जिया खान मसले में सुनवाई के लिए अभिनेता सूरज पंचोली मुंबई की सीबीआई अदालत के लिए घर से रवाना हो गए हैं।
#WATCH | Actor Sooraj Pancholi leaves for CBI court in Mumbai for a verdict in the suicide case of actor Jiah Khan, who was found dead in her suburban home on June 3, 2013. Sooraj Pancholi is accused of abetting the suicide of Jiah Khan. pic.twitter.com/9jaVBxLRxV
— ANI (@ANI) April 28, 2023
08:54 AM, 28-Apr-2023
घर से मिला था सुसाइड नोट
जिया खान ने सुसाइड से पहले कथित रूप से छह पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था। उसके आधार पर सूरज को आरोपी बनाया गया है। सीबीआई ने दावा किया है कि लेटर में सूरज के साथ जिया के अंतरंग संबंधों के साथ-साथ कथित शारीरिक शोषण, मानसिक और शारीरिक यातना के बारे में बात की गई है, जिस वजह से उसने खुदकुशी की है।
08:26 AM, 28-Apr-2023
जिया खान मामले में अब 12.30 बजे आएगा फैसला, एक्ट्रेस की मां दाखिल करेंगी दलीलें
निशब्द, गजनी और हाउसफुल जैसी फिल्मों में नजर आने वाली अभिनेत्री जिया खान ने 3 जून 2013को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में आरोपी बनाए गए उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली के खिलाफ आज मुंबई में सीबीआई की विशेष अदालत अपना फैसला सुनाएगी।