Top 10 Free-kicks:रॉबर्टो कार्लोस से लेकर बेकहम-रोनाल्डो तक, फ्री-किक पर गोल करने वाले कुछ बेहतरीन फुटबॉलर्स – Best Free Kick Takers Players In Football From David Beckham To Roberto Carlos And Ronaldo
दुनिया के बेहतरीन फ्री-किक पर किए गए गोल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फुटबॉल में गोल करने के कई तरीके हैं। कुछ फुटबॉलर्स काउंटर अटैक और ड्रिब्लिंग में माहिर होते हैं तो कुछ खिलाड़ियों के हेडर से किए गए गोल का कोई जवाब नहीं। हालांकि, सबसे दिलचस्प होता है फ्री-किक पर किया गया गोल। फ्री-किक जितनी दूर से हो और उस पर अगर कोई फुटबॉलर गोल करता है तो उसकी काफी तारीफ होती है। दुनिया में कई ऐसे बेहतरीन फुटबॉलर्स भी हुए जिन्हें फ्री-किक पर गोल करने में महारत हासिल थी। ब्राजील के रॉबर्टो कार्लोस से लेकर डेविड बेकहम, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी तक हम आपको टॉप 10 बेहतरीन फ्री-किक गोल्स दिखा रहे हैं…