Entertainment
Krk:शाहरुख की ‘जवान’ को ब्लॉकबस्टर बताने पर ट्रोल हुए केआरके, लोग बोले- बदले बदले से नजर आ रहे हैं – Krk Trolled For Praising Shah Rukh Khan He Predicts Jawan Sure Shot Blockbuster
केआरके और शाहरुख खान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
खुद को सबसे बड़ा क्रिटिक कहने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अक्सर बॉलीवुड सितारों की आलोचना करते हुए नजर आते हैं। शाहरुख खान हो या सलमान वह किसी को भी नहीं छोड़ते। हालांकि, अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट पर वह किंग खान की तारीफ करते नजर आए। केआरके ने ट्विटर पर गुरुवार को उनकी फिल्म जवान की जमकर तारीफ की है। इस दौरान उन्होंने फिल्म को ब्लॉकबस्टर तक बता डाला।
Charu Asopa: रिवीलिंग ड्रेस को लेकर ट्रोल होने पर चारू असोपा का फूटा गुस्सा, कहा- अपनी नीयत ठीक करें