Sports

National Games:गोवा में अक्तूबर में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का Pm मोदी करेंगे उद्घाटन, पीटी उषा ने की बैठक – Pm Modi Will Inaugurate The National Games To Be Held In Goa In October, Pt Usha Holds A Meeting

PM Modi will inaugurate the National Games to be held in Goa in October, PT Usha holds a meeting

नेशनल गेम्स 2022 की ओपनिंग सेरेमनी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि राज्य में अक्तूबर 2023 में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सावंत इन खेलों की तैयारियों के संबंध में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा के साथ बैठक करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

गोवा के खेल मंत्री गोविंद गौड़े ने भी बैठक में हिस्सा लिया। सावंत ने कहा, ‘राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन समारोह 23 या 24 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। यह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर निर्भर करेगा।’ उन्होंने इसके साथ ही बताया कि खेल 10 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे।

खेलों का उद्घाटन समारोह दक्षिण गोवा के फतोर्डा में स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। आईओए प्रमुख उषा ने कहा कि गोवा राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए तैयार है। खेल मंत्री गौड़े ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के लिए कुल 38 खेलों की पहचान की गई है तथा सभी मैच स्थल तैयार हैं। उन्होंने बताया कि आईओए की तकनीकी टीम ने स्थलों का निरीक्षण किया और एक अन्य टीम 27 अप्रैल को राज्य का दौरा करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button