Top News

Mumbai Train Blasts:मौत की सजा पाने वाले दोषी की याचिका खारिज, अदालत के सामने रखी ‘झूठे सबूतों’ की दलील – Court Here Has Rejected The Plea Of A Convict Sentenced To Death In The 2006 Mumbai Train Blast Case

court here has rejected the plea of a convict sentenced to death in the 2006 Mumbai train blast case

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media

विस्तार

मुंबई में हुए 2006 के ट्रेन विस्फोट मामले में मौत की सजा पाने वाले एक दोषी की याचिका खारिज कर दी है, जिसने अभियोजन पक्ष के तीन गवाहों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, जिसमें दावा किया गया था कि उनके द्वारा दिए गए झूठे सबूतों के कारण उन्हें दोषी ठहराया गया था। 

सिमी के एक कथित सदस्य एहतेशाम सिद्दीकी को अक्टूबर 2015 में चार अन्य लोगों के साथ उपनगरीय ट्रेनों में सीरियल बम धमाकों में शामिल होने के लिए मौत की सजा सुनाई गई थी, जिसमें 2006 में 188 लोग मारे गए थे। वह फिलहाल नागपुर सेंट्रल जेल में बंद है।

सिद्दीकी की याचिका को 25 अप्रैल को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामलों के विशेष न्यायाधीश एएम पाटिल ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि यह योग्यता से रहित है और सजा के सात साल बाद आवेदन दायर करने के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं था।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button