Sports

Wrestlers Protest:पहलवानों ने निकाला कैंडल मार्च, दंतेवाड़ा में शहीद हुए जवानों की याद में दो मिनट का मौन रखा – Wrestlers Took Out A Candle March, Kept Two Minutes Of Silence In Memory Of Soldiers Who Martyred In Dantewada

Wrestlers took out a candle march, kept two minutes of silence in memory of soldiers who martyred in Dantewada

कैंडल मार्च निकालते विनेश, साक्षी और बजरंग
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

धरने पर बैठे पहलवानों ने बुधवार की रात जंतर मंतर पर कैंडल मार्च निकाला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें न्याय दिलााने की गुहार लगाई। बजरंग, साक्षी मलिक और विनेश समेत धरने पर बैठे पहलवानों ने दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) में मारे गए जवानों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की। पहलवानों ने कहा कि प्रधानमंत्री उनके मन की बात भी सुनें। पहलवानों ने पीएम से उन्हें समय देने की भी गुहार लगाई, जिससे वे अपनी व्यथा उन्हें बता सकें।

Wrestlers Protest: Brij Bhushan Sharan Singh accused of sending his men to  threaten Bajrang Punia and Co. at sit-in - myKhel

बेटियों की आवाज सुनें पीएम

पहलवानों ने कहा कि पीएम बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं और सभी के मन की बात सुनते हैं, क्या वे हमारे मन की बात नहीं सुन सकते हैं। साक्षी और विनेश ने कहा कि देश को पदक दिलाने पर उन्होंने हमें अपने आवास पर आमंत्रित किया और हमें बेटी का दर्जा देकर पूरा सम्मान दिया। अब हम उनसे अपील करते हैं कि अपनी बेटियोंं की आवाज सुनें।

आईओए जांच समिति के सवालों का जवाब नहीं देंगे पहलवान

वहीं भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की ओर मैरी कॉम की अगुवाई में बिठाई गई सात सदस्यीय जांच समिति ने पहलवानों से कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं, लेकिन धरने पर बैठे एक पहलवान ने कहा कि उनका इस समितियों से विश्वास उठ चुका है। उन्हें अब इनका कोई जवाब नहीं देना है। दूसरी ओर आईओए ने बृहस्पतिवार को अपनी कार्यकारी परिषद की बैठक बुलाई है, जिसमें भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव कराने के लिए अस्थायी समिति का गठन किया जाएगा। इस समिति को 45 दिन के अंदर कुश्ती संघ के चुनाव कराने हैं।

New Delhi: Wrestlers Bajrang Punia, Vinesh Phogat, Sakshi Malik and others  take out a candle light march #Gallery - Social News XYZ

बिंद्रा भी आए पहलवानों के समर्थन में

बीजिंग ओलंपिक में देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाले शूटर अभिनव बिंद्रा भी पहलवानों के समर्थन में खड़े हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि पहलवानों को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए। खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधत्व करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। यह देखना काफी दुखदाई है कि पहलवानों को यौन उत्पीडऩ जैसे आरोपों के लिए सड़कों पर उतरकर कर संघर्ष करना पड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button