Modi Cabinet:केंद्रीय कैबिनेट ने दंतेवाड़ा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी; नेशनल मेडिकल डिवाइस पॉलिसी को मंजूरी – Cabinet Approves National Medical Devices Policy Setting Up Of 157 Government Nursing Colleges Latest Update
Mansukh Mandaviya
– फोटो : Social Media
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि दंतेवाड़ा में हमारे 11 जवानों की शहादत हुई है, उनको कैबिनेट ने श्रद्धांजलि अर्पित की। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शोक प्रस्ताव पारित किया गया। दो दिन के राष्ट्रीय शोक की भी घोषणा की गई है। इसके अलावा नेशनल मेडिकल डिवाइस पॉलिसी 2023 को मंजूरी दी गई।
#WATCH | Today in the Cabinet meeting tribute was paid to 10 DRG jawans and one driver who lost their lives in an IED attack by naxals in Dantewada. Tribute was also paid to Shiromani Akali Dal patron Parkash Singh Badal: Union Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/kPW3wNheP0
— ANI (@ANI) April 26, 2023
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि आज देश में 157 नए सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है। जहां मेडिकल कॉलेज है, वहां ही 10 करोड़ रुपए के सहयोग से एक नर्सिंग कॉलेज बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश में मेडिकल डिवाइस की मांग बढ़ी है। इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नेशनल मेडिकल डिवाइस पॉलिसी 2023 तैयार की गई है।