Indian Navy: रक्षा सचिव अरमाने ने एआरटीएससी का किया उद्घाटन, नौसेना कर्मचारियों को प्रशिक्षण में मिलेगी मदद – State-of-the-art Simulator Complex Inaugurated By Defence Secretary Giridhar Aramane At Ins Rajali Arakkonam
रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने सिम्युलेटर कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया।
– फोटो : ANI
विस्तार
रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने मंगलवार को तमिलनाडु के अरक्कोणम में आईएनएस राजाली में ‘अशोक रॉय ट्रेनिंग सिम्युलेटर कॉम्प्लेक्स’ (एआरटीएससी) नाम के अत्याधुनिक P8I सिम्युलेटर कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। यह अत्याधुनिक सिम्युलेटर कॉम्प्लेक्स नेवी एयरक्रू, तकनीकी कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने में सहयोग करेगा।
भारतीय नौसेना ने बताया कि एआरटीएससी ऑन-एयरक्राफ्ट प्रशिक्षण की कमी को पूरा करेगा, जिससे परिचालन मिशनों के लिए विमान की ज्यादा उपलब्धता सुनिश्चित होगी। यह केंद्र सभी परिचालन मिशनों और जटिल सैन्य परिदृश्यों का अभ्यास करने में एयरक्रू की सहायता करेगी। साथ ही यह भारतीय नौसेना में पुरुषों और महिलाओं को सबसे उन्नत विमानों में से एक P8I को संचालित करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करेगा।