Top News

Faizan Ahmed Death:आईआईटी छात्र की मौत मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश, दोबारा होगा शव का पोस्टमार्टम – Faizan Ahmed Death Calcutta High Court Orders Exhumation And Second Autopsy Of Iit Kharagpur Student Body

Faizan Ahmed Death Calcutta High Court orders exhumation and second autopsy of IIT Kharagpur student body

कलकत्ता हाईकोर्ट
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

आईआईटी खड़गपुर के तृतीय वर्ष के छात्र फैजान अहमद की मौत के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने शव को कब्र से निकालकर दोबारा पोस्टमार्टम के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि छात्र की मौत के पीछे की सच्चाई को सामने लाना जरूरी है। फैजान को छह महीने पहले उसके गृह राज्य असम में दफनाया गया था।

फैजान के पिता ने उसकी मौत की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की मांग को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया था। उसका शव 14 अक्तूबर, 2022 को छात्रावास के उसके कमरे में मिला था। अदालत ने मामले में सुनवाई 13 जून तक के लिए स्थगित करते हुए निर्देश दिया कि आदेश की तारीख से एक महीने के भीतर दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button