Sania Mirza And Shoaib Malik:सानिया के साथ अनबन की खबरों पर बोले शोएब मलिक- ईद पर वह साथ होतीं तो अच्छा होता – Shoaib Malik Said Everything Is Fine Between Him And Sania Mirza, Missing Her On Eid
शोएब मलिक, सानिया मिर्जा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस की महान खिलाड़ी सानिया मिर्जा के बीच अनबन की खबरें लंबे समय से आ रही हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक और अब तक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय टेनिस खिलाड़ियों में से एक सानिया मिर्जा ने 2013 में शादी की थी। इन दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक है। पिछले साल के अंत में ऐसी खबरें आई थीं कि शोएब और सानिया के रिश्तों में खटास आ गई है। इसके बाद से लगातार दोनों के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं, लेकिन दोनों ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया था। अब शोएब मलिक ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
पाकिस्तान के एक टीवी चैनल में बातचीत के दौरान शोएब मलिक से पूछा गया “खबरें चल रही है, तालुकात अच्छे नहीं है। आप क्या कहना चाहते हैं?” इसके जवाब में शोएब ने कहा “इस पर कुछ भी नहीं। ईद पर मैं कहना चाहूंगा कि अगर हम साथ होते तो बहुत अच्छा होता। लेकिन आईपीएल में उन्हें काम करना है। वह आईपीएल में शो कर रही हैं। इसलिए हम साथ नहीं हैं। हम हमेशा की तरह प्यार साझा करते हैं। मुझे उनकी बहुत याद आती है, जो मैं कह सकता हूं। कुछ पेशेवर काम हैं। लेकिन ईद एक ऐसा दिन है जब आप उन लोगों को बहुत याद करते हैं जो आपके करीब हैं।”