Entertainment

Alia Bhatt:दुबई के होटल से आलिया भट्ट को मिला प्यारा वेलकम गिफ्ट, ‘शानदार स्वागत’ का राहा से है खास कनेक्शन – Alia Bhatt Receives A Cute Welcome Gift From Dubai Hotel Shares Photo Of Something On Which Raha Is Written

Alia Bhatt receives a cute welcome gift from Dubai hotel shares photo of Something on which raha is written

आलिया भट्ट
– फोटो : insta

विस्तार

आलिया भट्ट इस समय लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं। जहां एक तरफ अभिनेत्री नया अपार्टमेंट खरीदने के लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं दूसरी तरफ आलिया अगले महीने अपने बहुचर्चित मेट गाला डेब्यू के लिए लाइमलाइट बटोर रही हैं। लेकिन इससे पहले हाल ही में आलिया को दुबई के लिए रवाना होते देखा गया था और अभिनेत्री का हालिया सोशल मीडिया अपडेट बता रहा है कि वह दुबई पहुंच गई हैं। होटल पहुंचते ही आलिया को होटल की तरफ से एक ऐसा गिफ्ट मिला है, जिसे उन्होंने ‘शानदार स्वागत’ करार दिया है। इस गिफ्ट की खास बात यह है कि इससे आलिया की बेटी राहा का एक खास कनेक्शन है।

आलिया को मिला स्पेशल सरप्राइज

दुबई में आलिया भट्ट जिस होटल में रुकी हैं, उन्होंने अभिनेत्री को एक बहुत प्यारा सा सरप्राइज दिया है। इस सरप्राइज से वह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आलिया को राहा की बहुत ज्यादा याद न आए। होटल ने आलिया को वेलकम नोट के साथ एक सफेद मोनोग्राम बाथरोब गिफ्ट किया जिस पर राहा का नाम गुलाबी रंग से लिखा हुआ है। इस गिफ्ट को पाकर आलिया भट्ट बेहद खुश हैं और उन्होंने अपनी खुशी को जताने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।

Salman Khan: इन बड़ी फिल्मों को रिजेक्ट कर चुके हैं सलमान खान, लिस्ट देख रह जाएंगे हैरान

आलिया का शानदार स्वागत

आलिया ने होटल को शुक्रिया कहने के लिए इस सरप्राइज का एक वीडियो बनाकर अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा किया है। इस वीडियो में आलिया के हाथ में स्पेशल नोट और वो बाथरोब दिख रहा है। इसे साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, ‘तुमने मेरा दिल जीत लिया है। क्या शानदार स्वागत है।’

पहली बार मेट गाला में जलवा बिखेरेंगी आलिया

आलिया भट्ट इस साल अपना मेट गाला डेब्यू करने जा रही हैं। साल का बहुप्रतीक्षित फैशन इवेंट अगले महीने न्यूयॉर्क में होने वाला है। अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इसके अलावा वह रणवीर सिंह के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। यह फिल्म इसी साल जुलाई में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Oscars 2024: 96वें अकादमी अवॉर्ड्स की तारीख का एलान! जानें कब और कहां होगा अगले ऑस्कर का आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button