शहनाज गिल ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखे हैं। फिल्म में एक्ट्रेस के काम की तारीफ हो रही है। शहनाज की खुशी का भी ठिकाना नहीं है। हाल ही में वह अपने भविष्य की योजनाओं पर बात करती नजर आईं। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी और सलमान खान के बीच समानता के बारे में भी बात की।
हाल में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान शहनाज ने कहा कि उनके और सलमान खान के बीच काफी समानताएं हैं। उन्होंने कहा, ‘हम दोनों बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। हम गा भी सकते हैं और एक्टिंग भी कर सकते हैं। मैं जल्द ही प्रोड्यूसर भी बनने वाली हूं।’ इसके अलावा शहनाज ने कहा कि सलमान खान खूब मस्ती करते हैं और इस फिल्म में उनके साथ काम करना मजेदार रहा।
शहनाज आगे किस तरह के प्रोजेक्ट्स करना चाहती हैं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि वह राधिका आप्टे की तरह किरदार और फिल्में करना पसंद करेंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसी फिल्में करना चाहती हूं, जो लोगों को भरोसेमंद लगें। मैं हर तरह के किरदार करना चाहती हूं।’ शहनाज ने कहा, ‘मैं राधिका आप्टे की तरह किरदार और फिल्में करना चाहूंगी। हालांकि, यह चुनौतीपूर्ण है, लेकिन एक कलाकार के रूप में यह आपकी छवि को बेहतर बनाता है।’
Oscars 2024: 96वें अकादमी अवॉर्ड्स की तारीख का एलान! जानें कब और कहां होगा अगले ऑस्कर का आयोजन