Top News

कैसे एकजुट होगा विपक्ष?:अखिलेश-ममता से केजरीवाल तक, जानें किसे कौन सा फॉर्मूला दे रहे हैं नीतीश-तेजस्वी – Opposition Unite: From Akhilesh-mamata To Kejriwal, Know Which Formula Nitish-tejashwi Is Giving To Whom

opposition unite: From Akhilesh-Mamata to Kejriwal, know which formula Nitish-Tejashwi is giving to whom

विपक्ष
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कोशिशें तेज कर दी हैं। अब तक अलग-अलग दलों के कई नेताओं से दोनों मुलाकात कर चुके हैं। इसकी शुरुआत 12 अप्रैल से हुई, जब दोनों ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी। 

चर्चा है कि विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात के दौरान एक फॉर्मूले का भी जिक्र किया जा रहा है। इसी फॉर्मूले के आधार पर दलों को साथ आने के लिए कहा जा रहा है। आखिर वो फॉर्मूला क्या है? कैसे विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिशें हो रहीं हैं? आगे किन मुद्दों पर ये दल साथ आ सकते हैं? आइए जानते हैं… 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button