Top News

Maharashtra:महिला ने शादी से किया इनकार तो शख्स ने उसके 15 महीने के बच्चे को खौलते पानी में डाला, मौत – Man Kills Paramour’s Toddler Son By Putting Him Into Bucket Of Boiling Water In Maharashtra, Case Filed

Man kills paramour's toddler son by putting him into bucket of boiling water in Maharashtra, case filed

महाराष्ट्र पुलिस
– फोटो : फाइल

विस्तार

आजकल दिल दहलाने वाली खबरें सामने आती रहती हैं। अब एक व्यक्ति ने सारी हदें पार कर दी। उसने 15 महीने के मासूम बेटे को खौलते पानी में डाल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जिस मासूम की हत्या की गई है उसकी मां से व्यक्ति के अवैध संबंध बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि उसने महिला ने शादी से इनकार कर दिया था, जिससे नाखुश होकर उसने यह कदम उठाया।

 

घटना महाराष्ट्र के पुणे जिले चाकन के पास शेत पिंपलगांव गांव की है। पुलिस निरीक्षक वैभव शिंगारे ने बताया कि छह अप्रैल को जब महिला घर पर नहीं थी तो कथित तौर पर व्यक्ति ने बच्चे को उबलते पानी की एक बाल्टी में डाल दिया। जब महिला वापस आई तो उसने कहानी गढ़ी कि बच्चा गलती से बाल्टी से टकरा गया और गर्म पानी उस पर गिर गया।

 

हालांकि, महिला की बहन ने आरोपी को बच्चे को खौलते पानी की बाल्टी में डालते देख लिया था, लेकिन आरोपी ने उसे डरा-धमका दिया। बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद महिला की बहन ने उसे सच बताया। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button