कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म सत्यप्रेम की कथा में एक साथ नजर आने वाले हैं। दोनों ही कलाकारों ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म भूल भुलैया 2 के बाद कियारा और कार्तिक की यह दूसरी फिल्म है। दोनों को हाल ही में एक गाने के सीक्वेंस की शूटिंग करते हुए देखा गया है। दोनों कलाकारों को नाटकीय पोशाक पहने देखा गया है। उनके यह कपड़े देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह राजस्थानी गाना होने वाला है।
राजस्थानी पोशाक में नजर आए कार्तिक और कियारा
कार्तिक और कियारा दोनों ही ट्वीनिंग करते हुए नजर आए थे। कार्तिक आर्यन हल्की दाढ़ी में राजस्थान की पारंपरिक लोक पोशाक में नजर आ रहे थे। वहीं, कियारा भी लाल रंग के लहंगे चोली में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के दोनों हाथ चूड़ियों से भरे हुए थे। इस दौरान दोनों ही कलाकार काफी अच्छे लग रहे थे।
फिल्म में हो सकता है शादी का सीक्वेंस
इससे पहले भी फिल्म सत्यप्रेम की कथा के सेट से कार्तिक और कियारा की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। उस दौरान दोनों को शादी के जोड़ा में कैप्चर किया गया था। उन तस्वीरों को देख लग रहा था कि दोनों का फिल्म में शादी का सीक्वेंस फिल्माया गया है।
29 जून को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
सत्यप्रेम की कथा का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है। कार्तिक और कियारा ने पिछले साल सितंबर में फिल्म की तैयारी शुरू कर दी थी और फिर से साथ काम करने के बारे में अपनी उत्सुकता साझा की थी। वहीं आपको बता दें कि सत्यप्रेम की कथा से पहले इस फिल्म का नाम सत्यनारायण की कथा रखा गया था। हालांकि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली प्रतिक्रियाओं का सामना करने के बाद, निर्माताओं ने टाइटल को बदल दिया था। यह फिल्म इस साल 29 जून को सिनेमाघरों में नजर आएगी।
Saas Bahu aur Flamingo Trailer: ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ का ट्रेलर आउट, ड्रग्स का धंधा करती नजर आईं डिंपल