Entertainment

Akanksha Dubey:’लायक हूं मैं नालायक नहीं’ में आकांक्षा दुबे की जगह आई ये हीरोइन, पूरी हुई फिल्म की शूटिंग – After Akanksha Dubey Death Preeti Maurya Completed The Shooting Of Layak Hoon Main Nalayak Nahi

जिस भोजपुरी फिल्म ‘लायक हूं मैं नालायक नहीं’ की शूटिंग के लिए बनारस पहुंची अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध परिस्थितियों में होटल में मौत हो गई थी, उस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म में उनकी जगह दूसरी हीरोइन को लेने के बाद फिल्म ‘लायक हूं मैं नालायक नहीं’ की यूनिट का काम पूरा हो चुका है। उधर, अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने समर सिंह को आरोपी के तौर पर गिरफ्तार कर रखा है।

Aaliya Siddiqui: नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने सोशल मीडिया पर क्यों खोले घर के राज, अब उठाया पर्दा

 



दिवंगत भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के बाद भोजपुरी फिल्म ‘लायक हूं मैं नालायक नहीं’ में उनकी जगह प्रीति मौर्या को लिया गया है। फिल्म के लेखक मनोज पांडे के मुताबिक आकांक्षा दुबे की मौत के बाद पूरी फिल्म की यूनिट बनारस में ही रुकी रही और मुंबई में हमारी टीम हीरोइन की तलाश कर रही थी। इस फिल्म के लिए पांच हीरोइनों से बात की गई। इनमें से सबसे पहले प्रीति मौर्या की तारीखें मिल सकीं और उन्हीं को फिल्म में आकांक्षा दुबे की जगह ले लिया गया।

Ali Merchant: ‘मैं सिर्फ भगवान से डरता हूं…’ रमजान में डीजे बंद करने की ट्रोलिंग पर अली मर्चेंट की दो टूक


भोजपुरी अभिनेत्री प्रीति मौर्या उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली है। वह अब तक ‘नकली सिंदूर’, ‘शुभ समाचार’ और ‘दूल्हा 2’ जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में प्रीति मौर्या ने अखिलेश वर्मा के साथ काम किया है। बता दें कि भोजपुरी फिल्म ‘लायक हूं मैं नालायक नहीं’ की शूटिंग बनारस में 25 मार्च से शुरू होने वाली थी और फिल्म की पूरी यूनिट एक दिन पहले ही पहुंच गई थी। 26 मार्च से इस फिल्म की शूटिंग में आकांक्षा दुबे शामिल होने वाली थी और इसी दिन सुबह आकांक्षा दुबे के निधन की खबर मिली। इसके बाद फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी।

Filmy Wrap: फेक एक्सेंट को लेकर सामंथा ट्रोल और आर्यन ने किया शाहरुख को डायरेक्ट, पढ़ें मनोरंजन जगत की खबरें


भोजपुरी सिनेमा के चर्चित खलनायक संजय पांडे फिल्म ‘लायक हूं मैं नालायक नहीं’ में हीरो के पिता की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया, ‘आकांक्षा दुबे की मौत के बाद पूरे यूनिट के लोग सदमे थे। किसी को यह नहीं पता था कि शूटिंग शुरू भी हो पाएगी कि नहीं। लेकिन फिल्म के निर्माता- निर्देशक ने पूरी यूनिट को संभालकर रखा और फिल्म की हीरोइन की तलाश शुरू कर दी। अब तो फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई,लेकिन जब भी उस घटना की याद आती है, बहुत ही दुख होता है।

Alia Bhatt: रणबीर-राहा की फोटो डिलीट कर दोबारा शेयर करने पर ट्रोल हुईं आलिया, लोग बोले- पहले ही डिसाइड करना था



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button