Kerala:कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के मोबाइल नंबर की हैकरों ने की क्लोनिंग, दर्ज कराई शिकायत – Kerala Congress Leader Kc Venugopal Lodges Police Complaint Against Illegal Cloning Of His Mobile Number
केसी वेणुगोपाल
– फोटो : ANI
विस्तार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल के मोबाइल नंबर की अवैध क्लोनिंग कर फर्जी कॉल करने का मामला सामने आया है। केसी वेणुगोपाल ने केरल पुलिस प्रमुख अनिल कांत से हैकरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
केसी वेणुगोपाल ने राज्य के पुलिस प्रमुख के पास दर्ज कराई शिकायत की प्रति को ट्वीटर पर साझा कर लिखा, मंगलवार से हैकर्स कॉलर आईडी स्पूफिंग का उपयोग कर रहे हैं और मेरे फोन नंबर का उपयोग कर रहे हैं। जिससे स्पैम कॉल कर रहे हैं। केसी बेणुगोपाल ने कहा सभी को किसी भी संदिग्ध कॉल से बचने के लिए सतर्क किया गया है और ऐसे हैकर्स को जवाब देने से बचें।
उन्होंने कहा, केरल पुलिस के पास मेरे कार्यालय की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है और मैं तेजी से कार्रवाई की उम्मीद करता हूं। वेणुगोपाल के सचिव के. शरत चंद्रन द्वारा दायर की गई शिकायत में दो व्यक्तियों पर क्लोनिंग कर गलत मंशा से फोन कॉल करने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने मोबाइल नंबर की क्लोनिंग कर ठगी करने के उद्देश्य से कॉल की। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ आपराधिक जांच शुरू कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि वह कोई नुकसान न पहुंचा सकें।