Top News

Kerala:कोच्चि में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो, बोले- केरल के बेटे की निगरानी में चल रहा ‘ऑपरेशन कावेरी’ – Kerala Pm Narendra Modi Holds Roadshow In Kochi Pm Is On Two Day Visit To The State Latest News Update

— ANI (@ANI) April 24, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केरल के लोगों का वैश्विक गतिविधियों के प्रति रुझान अद्भुत है। केरल में होने वाली जी20 की बैठकों के लिए मैं केरल के युवाओं का आभार व्यक्त करता हूं, क्योकिं आपके सहयोग के कारण दुनिया में भारत की छवि बनने में बहुत मदद मिली है। 

केरल सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि केरल की सरकार को फोकस युवाओं के रोजगार और स्वरोजगार पर नहीं है। मुझे बताया गया है कि केरल में ना रोजगार मेलों का आयोजन होता है और ना ही सरकारी भर्तियों पर उतना ध्यान दिया जा रहा है। केरल के युवा राज्य सरकार के इस रवैये को कभी भूल नहीं सकते।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से देश में रोजगार और स्वरोजगार के मौके लगातार बढ़ रहे हैं। इसके अलावा हमारी सरकार युवाओं को परमानेंट सरकारी नौकरी देने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन भी कर रही है। जहां-जहां भाजपा की राज्य सरकारें हैं वहां भी युवाओं को सरकारी नौकरी देने का अभियान तेज गति से चल रहा है।

पहले की सरकारों ने हर सेक्टर में घोटाले किए: पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों ने हर सेक्टर में घोटाले किए, वहीं भाजपा की सरकार हर सेक्टर में युवाओं के लिए नए अवसर बना रही है। भाजपा की सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाकर युवाओं को नए अवसर दिए हैं। भाजपा की सरकार ने वोकल फॉर लोकल के मंत्र से स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा दिया है।

हम सुधार लाते हैं और युवा परिणाम: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज भाजपा और देश के युवा एक ही वेवलेंथ और विजन साझा करते हैं। हम सुधार लाते हैं और युवा परिणाम लाते हैं। यह सरकार और युवाओं के बीच एक मजबूत साझेदारी है। भाजपा ने इस युग को युवा नेतृत्व वाले विकास का युग बनाया है।

 

सोने की तस्करी  का मुद्दा भी उठाया

उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा की सरकार देश का निर्यात बढ़ाने के लिए, केरल से पारंपरिक दवाइयां दुनिया में जाए उसके लिए दिन रात मेहनत कर रह हैं। वहीं केरल में कुछ लोग दूसरा ही खेल चला रहे हैं। यहां पर दिन-रात कुछ लोग सोने की तस्करी के लिए मेहनत करते रहते हैं। केरल के युवाओं से कोई सच्चाई छिपी नहीं है। वे जानते हैं कि सत्ता में बैठे कुछ लोग कैसे यहां के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

 

वी मुरलीधरन की निगरानी में चल रहा ‘ऑपरेशन कावेरी’: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिंसा प्रभावित सूडान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन कावेरी’ शुरू किया है। इसकी निगरानी केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन कर रहे हैं। ‘युवम’ सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केरल का बेटा मुरलीधरन फंसे हुए लोगों को वापस लाने के अभियान की निगरानी कर रहा है।

दिन में विदेश मंत्री ने किया था एलान

सूडान निकासी अभियान की शुरुआत को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आज दिन में ही बड़ा एलान किया था। इससे पहले भारत ने रविवार को कहा था कि फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने की आकस्मिक योजना के तहत उसने भारतीय वायु सेना के दो परिवहन विमानों को सऊदी अरब के शहर जेद्दा में और एक नौसैनिक पोत को सूडान के एक प्रमुख बंदरगाह पर तैनात किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button