Top News

Amul:न्यूजीलैंड गए अमूल के प्रतिनिधिमंडल के दो सदस्यों पर छेड़छाड़ का आरोप, एमडी ने आरोप को निराधार बताया – Two Members Of Amul’s Delegation Who Went To New Zealand Were Accused Of Molestation Md Said It Baseless

Two members of Amul's delegation who went to New Zealand were accused of molestation MD said it baseless

molestation
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के दो अधिकारियों पर छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। न्यूजीलैंड पुलिस ने सोमवार को बताया कि एक सप्ताह पहले न्यूजीलैंड में अमूल दूध की मदर कंपनी के दो सदस्यों ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ की थी। एक सप्ताह पहले गुजरात कोऑपरेटिव कंपनी के कुछ अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल न्यूजीलैंड गया था। 

महिला के साथ की गई छेड़छाड़ को बताया निराधार

जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक जयन मेहता ने दावा किया है कि न्यूजीलैंड में प्रतिनिधिमंडल द्वारा ऐसी कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। न्यूजीलैंड पुलिस का कहना है कि वे इस मामले को सुलझाने के लिए शिकायतकर्ताओं से बात करेंगे। लोकल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 17 अप्रैल को प्रतिनिधिमंडल वेमाकरिरी के नगाई ताहू फार्म में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुआ था, यहां महिलाओं के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की गई थी।

यहा है पूरा मामला

न्यूजीलैंड में हुई छेड़छाड़ की घटना सबसे पहले न्यूजीलैंड की एक मीडिया ने प्रकाशित किया था। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया था कि पुलिस ने पुष्टि की है कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल के खिलाफ मिली शिकायत की जांच की जा रही है। महिला ने पुलिस से शिकायत की थी कि अमूल कंपनी के दो सदस्यों ने उसे पकड़ लिया था और उसकी अश्लील तस्वीरें खींच रहे थे। मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि आरोप लगाने वाली महिला नगाई ताहू फार्म की कर्मचारी है। रिपोर्ट के अनुसार, कार्यक्रम में कृषि मंत्री डेमियन ओकॉनर और कृषि सचिव जो लक्सटन भी मौजूद थे।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button