Karnataka:बीबीएमपी अधिकारी गंगाधरैया के घर पर लोकायुक्त का छापा, एसपी बोले- कैश-जेवर सहित अन्य सामान बरामद – Lokayukta Raids On Bbmp Officer Gangadharaiya House In Karnataka Huge Cash And Jewellery Recoverd
लोकायुक्त ने रेड में जब्त किया सामान
– फोटो : ANI
विस्तार
कर्नाटक के एक अधिकारी के आवास पर लोकायुक्त ने छापा मारा है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त ने कार्रवाई की है। बीबीएमपी अफसर एडीटीपी गंगाधरैया के घर पर की गई रेड के दौरान टीम को भारी मात्रा में कैश और जेवर बरामद हुए हैं।
एसपी ने की कार्रवाई की पुष्टि
बेंगलुरु से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित येलहंका में गंगाधरैया का आवास है, जहां लोकायुक्त टीम कार्रवाई कर रही है। लोकायुक्त एसपी ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में बीबीएमपी अधिकारी गंगाधरैया के घर पर छापा मारा गया है। कई डॉक्यूमेंट्स के साथ-साथ नगदी, जेवरात सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं।