Sports
Video: Veteran Boxer Floyd Mayweather Junior Reached India, Worshiped At Siddhivinayak Temple In Mumbai – Amar Ujala Hindi News Live
मुंबई में मंदिर में मेवेदर
– फोटो : ANI
विस्तार
दुनिया के बेहतरीन और दिग्गज मुक्केबाजों में शुमार फ्लॉयड मेवेदर जूनियर फिलहाल भारत के यात्रा पर हैं। उन्होंने मंगलवार को मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की। इतना ही नहीं उन्होंने वहां फल और शॉल भी भगवान को चढ़ाया। इसके बाद पंडितों ने उन्हें प्रसाद की एक टोकरी दी और साथ ही शॉल उनके गले में लपेट दिया। मेवेदर ने गणपति बप्पा के दरबार में सिर झुकाकर प्रणाम किया।