Sports
Argentina Got A Big Blow Before Friendly Matches In America, Lionel Messi Out Due To Injury – Amar Ujala Hindi News Live
लियोनल मेसी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
लियोनेल मेसी आधिकारिक तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका में अल सल्वाडोर और कोस्टा रिका के खिलाफ अर्जेंटीना के दोस्ताना मैचों से बाहर हो गए हैं। अर्जेंटीना फुटबॉल संघ (एएफए) ने मेसी की हैमस्ट्रिंग चोट के संबंध में एक बयान जारी किया है जिसने उन्हें आगामी दो प्रतियोगिताओं से बाहर कर दिया है।